-देखने वालों की लग गई भीड़
बक्सर खबर। ब्रह्मपुर चौरस्ता से सटे पारस साह के गोदाम में दो सांप दिखे। अंदर सामान भरा पड़ा था। व्यवसायी और उसके कर्मचारी मारे डर के परेशान हो गए। अगर सांप ने किसी को काटा तो क्या होगा। तभी किसी ने उन्हें सांपों को बचाने वाले युवक हरिओम के बारे में बताया। उन लोगों ने उक्त युवक को फोन किया। वाकया बुधवार दोपहर का है।
हरिओम ब्रह्मपुर गए, गोदाम में सांपों की तलाश शुरू हुई। एक जगह कोने में एक दो नहीं तीन नाग मिले। एक नागिन और दो नाग। हरिओम में इसकी सूचना वन विभाग के लोगों को दी। उनकी टीम भी वहां पहुंची। तीनों एक साथ, एक ही कोने में छीपे थे। मामला पूरी तरह चुनौती पूर्ण था। एक को पकड़ो तो दो भाग खड़े होंगे।
तीनों को एक साथ पकडऩा बहुत ही जोखिम का काम था। लेकिन, हरिओम के हिम्मत की दाद देनी होगी। उसने एक ही हाथ से तीनों को एक साथ पूछ से पकड़ा और स्वयं को बचाते हुए उन्हें बाहर की तरह लेकर लपका। बैगर में डाला और राहत की सांस ली। वन विभाग के कर्मी के साथ गांव से दूर बगीचे में ले जाकर तीनों को छोड़ दिया।