शुरू हुआ कोविड का टीकाकरण

0
292

-शहर के मध्य रेडक्रास भवन में भी उपलब्ध है सुविधा
बक्सर खबर। दो दिन पहले जिले में कोविड वैक्सीन समाप्त हो गई थी। लेकिन, अब उसकी खेप जिले को प्राप्त हो चुकी है। शनिवार को शहर के कुछ केन्द्रों पर टीकाकरण होने की सूचना मिली। सदर एसडीओ केके उपाध्याय के अनुसार रेडक्रास के पॉली क्लिनिक में टीका लगाया जा रहा है। जो पुराना बस स्टैंड में स्थित है।

वहीं सदर अस्पताल में शनिवार को पहुंचने वालों को कोविड का टीका लगाया गया। पहले लोगों को इसके लिए जागरुक किया जा रहा था। लेकिन, जब कोविड की दूसरी लहर शुरू हुई है। लोग स्वयं इसके लिए जागरुक नजर आ रहे हैं। सूचना के अनुसार 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले को टीका लगाया जा रहा है। जो जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध है।
रेडक्रास भवन में टीकाकरण का जायजा लेते सदर एसडीओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here