-स्थितिका अवलोकन करने नावानगर पहुंचे डीएम
बक्सर खबर। जिले में कोविड का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उसकी जद में जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र और शिक्षक आ गए हैं। वहां कुल 27 छात्र व 4 शिक्षक संक्रमित मिले हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी अमन समीर गुरुवार को वहां गए। शिक्षकों से मौजूदा स्थिति पर चर्चा की।
उनके साथ प्रशासनिक अधिकारियों और चिकित्सकों का दल मौजूद रहा। डीएम ने छात्रों की देखरेख और उनके उचित उपचार की सख्त हिदायत दी। आवश्यकता के अनुरुप स्वच्छता एवं भवन के सार्वजनिक हिस्सों को सेनीटाइज करने की हिदायत दी। फिलहाल सभी छात्रों को विद्यालय में ही आइसोलेट करने की बात कही गई है। इसके लिए उनके अभिभावकों से भी बात की जा रही है।