-पंचायत सचिव को मिली जिम्मेवारी
बक्सर खबर। पंचायती राज विभाग ने आदेश जारी किया है। प्रत्येक परिवार को गांवों में छह मास्क दिए जाएंगे। यह जिम्मेवारी पंचायत सचिव व कार्यपालक सहायक को मिली है। क्योंकि मौजूदा वक्त में मास्क कोविड से लडऩे का कारगर हथियार है। इसे देखते हुए इसका निर्देश सभी जिलों को मिला है। लोगों से आग्रह किया गया है।
वे स्वयं मास्क का प्रयोग करें और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। वितरण कब से प्रारंभ होगा। इसका उल्लेख पत्र में नहीं है। प्रशासन को इस पर ध्यान रखना होगा। क्योंकि पिछली लहर में भी साबुन और मास्क देने की बात हुई थी। लेकिन, वह आदेश कागज में सिमट कर रह गया। पंचायतों ने खर्च तो दिखाया लेकिन, लोगों के बीच मास्क का वितरण हुआ ही नहीं।