बक्सर खबर। दंगौली गांव में स्थित रामजानकी मंदिर का 67 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाला वार्षिक समारोह सोमवार को संपन्न होगा। मंदिर की स्थापना विक्रम संवत 2012 में राम जन्मोत्सव पर हुआ था। इस वर्ष कोरोना को देखते हुए आयोजन सीमित कर दिया गया है।
व्यवस्थापक राम किकंर सिंह उर्फ भिखारी सिंह ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में इस वर्ष संत मधु बिहारी लाल जी (वृंदावन), पं.शिवनाथ गोस्वामी जी, पं.निवास चौबे, पं.रामचन्द्राचार्य जी (मानस हंस), शैलेश जी महाराज, पं.जनार्दन उपाध्याय समेत कई अन्य विद्वान और संत इस उत्सव में शिरकत कर रहे हैं। प्रतिदिन प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक मानस पाठ तथा हवन संध्या 5 बजे से 6 बजे तक होगा।