– प्रशासन ने निर्धारित कर दी है उपचार की दर
बक्सर खबर। प्रशासन अपने स्तर से जिले में दो कोविड केयर अस्पताल चला रहा है। पुराना सदर अस्पताल के नर्सिंग कालेज भवन में एवं दूसरा डुमरांव के डायट कालेज में। वहीं बेड की अनुपलब्धता न हो। यह देखते हुए निजी अस्पतालों से मदद ली गई है। जिसके लिए जरुरी मानकों के साथ विश्वामित्र अस्पताल गोलंबर में 20 बेड, बीके ग्लोबल में 10, शिवरात्रि अस्पताल औद्योगिक क्षेत्र में 15 एवं मेथोडिस्ट अस्पताल प्रताप सागर में 20 बेड।
यहां कोविड मरीजों का उपचार हो सकेगा। इसके लिए प्रशासन ने बगैर आक्सीजन वाले मरीज, आक्सीजन सुविधा और वेंटिलेटर सुविधा की अलग-अलग दर निर्धारित की है। जिसे अस्पताल के नोटिस बोर्ड पर लगाना होगा। आवश्यकता के अनुरुप लोग स्वयं भी इन अस्पतालों तक जा सकते हैं। जिसका पूरा ब्योरा प्रतिदिन सिविल सर्जन कार्यालय को देना होगा। साथ ही मरीजों को ऑक्सीजन की कमी न हो। इसका ध्यान रखने का निर्देश जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें, फिलहाल सभी बेड खाली हैं। जिन्हें उपचार में परेशानी हो रही है। वे यहां संपर्क कर सकते हैं।