-राशन दुकानों के बाहर लगाना होगा रेट कार्ड
-अनुमंडल कार्यालय से जारी होगा वाहनों का पास
बक्सर खबर। दस दिनों के लॉकडाउन के दौरान नियमों का सख्ती से पालन होगा। इसका स्पष्ट निर्देश मंगलवार को जिलाधिकारी अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने संयुक्त रुप से जारी किया। दोनों अधिकारियों ने वीडियो संवाद के माध्यम से इसका निर्देश सभी बीडीओ और थानाध्यक्षों को दिया। वहीं सदर एसडीओ ने बताया कि राशन विक्रेताओं को दुकान के बाहर मूल्य तालिका टांगनी होगी। जिससे लोगों को तय मूल्य की जानकारी हो सके।
साथ ही अगर नियमों के विरूद्ध कोई अधिक मूल्य लेता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। यह नियम भी सख्ती से लागू होगा। बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए जन संपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन होगा। ऐसा डीएम का निर्देश है। स्वास्थ्य कारणों से इस्तेमाल किए जा रहे वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। साथ ही दवा दुकानों और निजी अस्पताल तथा चिकित्सा के जुड़े संस्थान सुविधा अनुसार खुल सकेंगे। अगर किसी को आवश्यक कार्य से बाहर जाना हो तो उसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय से पास निर्गत किया जाएगा।