-डीएम ने लिया जायजा, देखी उपलब्ध दवाओं की मात्रा
-सुरक्षा के लिए तैनात की गई पुलिस
बक्सर खबर। डुमरांव के अनुमंडलीय अस्पताल में पाइप लाइन से ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू हो गई है। मंगलवार को दोपहर बाद वहां पहुंचे डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह ने इसका जायजा लिया। इसी भवन में वहां कोविड वार्ड बनाया गया है।
वर्तमान दौर में गंभीर रोगियों के बेड तक गैस की आपूर्ति चुनौती बनी हुई थी। क्योंकि पाइप लाइन न होने के कारण मरीज के पास ही सिलेंडर लगाना होता था। जिसके कारण कभी-कभी सिलेंडर कम पड़ जा रहे थे। अब एक जगह सिलेंडर लगाकर सभी बेड तक गैस पहुंची जा सकेगी। इसके अलावा डीएम ने वहां उपलब्ध दवाओं का भौतिक सत्यापन किया।
सभी दवाएं और वैक्सीन की उपलब्धता की जांच करायी। वहीं दूसरी तरफ एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए अलग-अलग पाली में पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनात करने का आदेश जारी किया। क्योंकि एक दिन पहले ही अस्पताल में महिला की मौत के बाद हंगामा हुआ था। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के डाक्टर व डुमरांव के एसडीपीओ हरेन्द्र राम व एसडीपीओ केके सिंह मौजूद रहे।