लॉकडाउन में सीओ पहुंचे जमीन की मापी कराने

0
1579

-थाने में उनके खिलाफ पड़ा आवेदन, जांच के आदेश
बक्सर खबर। सिमरी के अंचलाधिकारी इन दिनों सुर्खियों में हैं। शनिवार को सिमरी बाजार में स्थित भूमि की मॉपी कराने पहुंचे। साथ में अंचल के सिपाही व लाव लस्कर लेकर। लेकिन, उस भूमि पर भवन निर्माण की दुकान चलाने वाले गंगा सागर पांडेय ने गेट नहीं खोला। उनका कहना था, लॉकडाउन में हम गेट नहीं खोल सकते। उनके साथ दो प्राइवेट अमीन और कुछ लोग मौजूद थे।

बात नहीं बनी तो वे लौट गए। वहीं उनके जाने के बाद स्थानीय लोगों ने उक्त दुकानदार को धमकाया। इससे परेशान गंगा सागर ने सिमरी अंचल के सीओ, दो अमीन और मनोज पांडेय तथा दीनदयाल पांडेय के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दी है। हालांकि की सिमरी थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। लेकिन, पुलिस के वरीय अधिकारियों ने कहा, जांच शुरू हो गई है। दोषी कोई भी हो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी।

जिस जमीन को लेकर विवाद है। वह पूर्व से गंगा सागर के कब्जे में है। उनका कहना है मैने अपने कागजात पहले से अंचल अधिकारी के यहां जमा किए हैं। मापी का आवेदन भी दिया है। लेकिन, पुरानी रजिस्ट्री और आवेदन को दरकिनार कर नए आवेदन को आधार बना मेरी ही जमीन पर अधिकारी ने ही विवाद खड़ा करा दिया है। अधिकारी न्याय देने के लिए होते हैं। लेकिन, यहां के सीओ सीधे जाने पर गलत बातें करते हैं। इसकी कई साक्ष्य हमारे पास हैं। जो जिले के सीनियर अधिकारियों को मैं जांच के लिए उपलब्ध करा सकता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here