भारत विकास परिषद के अध्यक्ष बने डाक्टर महेश दत्त

0
156

-वर्चुअल बैठक के बाद कार्यालय का शुभारंभ
बक्सर खबर। आज भारत विकास परिषद, विश्वामित्र शाखा बक्सर के कार्यालय का गुरुवार को उद्घाटन हुआ। इस संगठन के जिला अध्यक्ष बने प्रणव चटर्जी महाविद्यालय के भौतिकी के विभागध्यक्ष प्रो0 (डॉ0) महेश दत्त सिंह ने कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए वैदिक रीति-रिवाज से स्वयं इसका शुभारंभ किया। इसके उपरांत सदस्यों की वर्चुअल बैठक हुई। उन्होंने बताया संगठन का उद्देश्य स्वस्थ और समर्थ भारत का है। भारत विकास परिषद अपने स्थापना काल से ही समाज की मुख्यधारा से कटे हुए वंचित पीडि़त लोगों के बीच अपना कार्य करते रहा है।

ताकि अपने रचनात्मक कार्यों से कभी छात्रों के बीच भारत को जानो प्रतियोगिता के माध्यम से, कभी दिव्यांगों के पुनर्वास, प्रौढ़ शिक्षा शिविर लगाने जैसे कार्य होते हैं। समाज की सेवा 1963 से 1 शाखा से शुरू होकर समर्पण,सेवा, सहयोग और सहायता के भाव के साथ आज भारत के 1400 से अधिक शाखायो के माध्यम से मां भारती की सेवा कर रहे है। आने वाले समय में भारत विकास परिषद बक्सर में भी अपनी सेवा का शुभारंभ करेगा। उक्त अवसर पर शपथ ग्रहण एवं दायित्व निर्वहन का शपथ ग्रहण प्रान्त महासचिव देवकुमार शर्मा के द्वारा कराया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष डॉ रविन्द्र कुमार, सदानंद मिश्रा, इंजीनियर राजेश उपाध्याय, डॉ0 सुभाषचंद्र पाठक, दयानंददत्त सिंह, सनी सिंह, त्रिभुवन पाण्डेय वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here