-बारह बजे तक खुल सकेंगी ग्रामीण दुकानें
बक्सर खबर। कोविड की नई गाइड लाइन के तहत अब सब्जी और राशन की दुकानें सुबह दस बजे तक खुल सकेंगी। हालांकि पहले यह आदेश 11 बजे दिन तक का था। लेकिन 13 मई को जो गाइड लाइन राज्य सरकार ने जारी की है। उसमें ऐसा कहा गया है। सुबह सात की बजाय छह बजे से लेकर दिन के दस बजे तक शहर में राशन, फल, सब्जी, दूध की दुकानें खुलेंगी। वहीं ग्रामीण इलाके में दुकानों के खुलने का समय दिन के आठ बजे से 12 बजे तक का होगा।
निर्देशों में यह भी कहा गया है। सप्ताह में दो दिन निर्माण सामग्री, खाद, बीज की दुकानें खुल सकेंगी। सोमवार और गुरुवार को, इनका समय होगा सुबह छह से 10 बजे का। वहीं फल के कारोबार से जुड़े वैसे लोगों को राहत दी गई है। जो पेटियां बनाते हैं। साथ ही यात्री वाहनों को पचास प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ रेल, वायुयान व मेडिकल सुविधा के लिए इस्तेमाल की अनुमति होगी। नया आदेश 25 मई तक प्रभावी रहेगा।