जिला पार्षद ने अस्पताल को सौंपी मेडिकल सहायता

0
328

-अन्य उपकरणों की खरीद के लिए आठ लाख की अनुशंसा
बक्सर खबर। सिमरी प्रखंड अस्पताल को जिला परिषद पश्चिमी के प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने रविवार को चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराए। जिसमें ऑक्सीजन के फ्लोर मीटर, ऑक्सी मीटर, सेनेटाइजर, मास्क, दस्ताने, पीपीई कीट आदि शामिल हैं। सिमरी पश्चिमी की जिला परिषद सदस्य रमावती देवी ने अपनी निधि से आठ लाख रुपये की अनुशंसा सिमरी अस्पताल के लिए की है। जिससे यहां ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, सिलेंडर, बेड आदि की खरीद हो सके। इसका पत्र उनके द्वारा उप विकास आयुक्त को सौंप दिया गया है।

यह जानकारी उनके प्रतिनिधि विजय मिश्रा ने मीडिया को देते हुए बताया हमने कुछ सामान चिकित्सा प्रभारी चन्द्रमणी विमल को सौंपी है। सिमरी जिले का सबसे बड़ा प्रखंड है। यहां के अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगाया जाने वाला फ्लोर मीटर का अभाव था। जिसकी खरीद गैर प्रदेश से करके हम यहां ले आए। डीडीसी महोदय से बात हुई है। उन्होंने कहा है, आपके द्वारा दी गई राशि से सिमरी अस्पताल को जरुरी उपकरण और ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा। क्योंकि जिला परिषद की राशि को इस मद में इस्तेमाल करने का पूर्व आदेश पंचायती राज विभाग पहले ही दे रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here