संगमेश्वर घाट पर भी शव हो रहे प्रवाहित

0
517

-गंगा समग्र टीम ने लिया घाटों का जायजा
बक्सर खबर। गंगा सप्तमी के अवसर पर मंगलवार को गंगा समग्र की टीम द्वारा बक्सर और चौसा के कुछ महत्वपूर्ण घाटों का औचक निरीक्षण किया गया। सेंट्रल के समीप स्थित संगमेश्वर घाट पर शव के जलप्रवाह की सूचना मिलने पर गंगा समग्र के जिला संयोजक हरिशंकर गुप्ता की अगुवाई में चार सदस्यों की टीम वहां पहुंची थी।

उन्होंने बताया कि ठोरा की तीन मोहानी के समीप रेत पर बहुत से रामनामी वाली चादरें दिखी। कुछ बांस की बल्लियां भी बिखरी मिली। जो यह इशारा कर रही हैं। इस घाट पर लोग शव को जल में प्रवाहित करते होंगे। प्रशासन को इस पर ध्यान देना चाहिए। साथ ही ऐसा करने वाले लोग गंगा को बचाने के लिए ऐसे कृत्य न करें।

हम इसका आग्रह करते हैं। वहां आधा घंटे रुकने के बाद वे लोग चौसा श्मशान पहुंचे। वहां भी सफाई का अभाव दिखा। गुप्ता ने कहा कि सरकार बक्सर और चौसा दोनों जगह विद्युत शवदाह गृह की व्यवस्था करें। उससे लोगों को बहुत मदद मिलेगी। निरीक्षण टोली में हरिशंकर गुप्ता के अलावा जिला सह संयोजक अजय वर्मा, आदित्य चौधरी, अमरनाथ जायसवाल एवं भरत पांडेय आदि लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here