-सिविल सर्जन ने कहा कोविड के थे मरीज
बक्सर खबर। जिले में ब्लैक फंगस के कारण पहली मौत की चर्चा है। सोमवार की सुबह मीडिया में इसकी खबरें आई। नावानगर के रहने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। उसे पुराना सदर अस्पताल के कोविड केयर अस्पताल में दाखिल किया गया था। सूत्रों ने दावा किया इसके लक्षण उसमें दिख रहे थे। उसे पटना एम्स रेफर करने की सलाह दी गई थी।
लेकिन, परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। इन बातों की चर्चा करते हुए मौत का कारण पूछने पर सिविल सर्जन ने कहा वे कोविड के मरीज थे। इस लिए कोविड केयर सेंटर में पिछले दिनों दाखिल किया गया था। क्या उनकी मौत ब्लैक फंगस के कारण हुई है? इस सवाल में जवाब में उन्होंने इसका पुष्टि नहीं है। हालांकि मरीज में इसके प्रारंभिक लक्षण दिखे थे। इससे उन्होंने इनकार नहीं किया।