चेतावनी : 27 को बिहार सीमा में प्रवेश करेगा यास तूफान

0
1227

-कर कसता है भारी नुकसान, दो दिन तक बनेगा रहेगा असर
-155 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी हवा
बक्सर खबर। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की। बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र अब भारी दबाव में तब्दील हो रहा है। वहां से उठा तूफान बिहार में तबाही मचा सकता है। साथ ही उत्तर प्रदेश के सटे इलाके भी इसकी चपेट में होंगे। मौसम विभाग भारत सरकार द्वारा बिहार को जारी चेतावनी पत्र में कहा गया है। 26 मई की शाम तक यह इस गंभीर चक्रवाती तूफान पारादीप और सागर द्वीप के बीच उतर ओडिशा एवं पश्चिम बंग को पार कर जाने की संभावना है।

चक्रवात के कारण अधिकतम 155-165 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। तूफान का असर उतर एवं पश्चिम की ओर उतरौतर होगा। बिहार में इस तूफान का असर 27 मई से 30 मई तक रहने की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान तेज हवा के साथ तेज एवं हल्की बारिश, बिजली कड़कने-गिरने-चमकने जैसी घटनाएं हो सकती है। बिहार के मध्य एवं दक्षिणी इलाकों में 24 से 28 घंटों तक हल्की से तेज वर्षा संभावित है।

इस बीच 27 मई एवं 28 मई को पूरे राज्य में बिजली कड़कने, चमकने एवं गिरने की घटना संभावित है। इस दौरान वृक्षों के धराशयी होने, बिजली की आपूर्ति में बाधा पहुंचने के साथ निचले स्थानों में जलजमाव एवं बाढ़ जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। कम रोशनी के कारण फ्लाइट का आवागमन भी बाधित हो सकता है। इसको देखते हुए जिलाधिकारी ने लोगों से आग्रह किया है। मौसम को देखते हुए घर से बाहर निकले से बचे। जरुरत के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here