-पूज्य नाथ बाबा की स्मृति में चल रहा अनुष्ठान संपन्न
बक्सर खबर। बक्सर के महान संत नाथ बाबा के ब्रह्मलीन होने के बाद उनके शिष्य शीलनाथ जी को आदिनाथ अखाड़ा का महंत बनाया गया है। अब वे ही इस अखाड़ा के सभी चल व अचल संपति एवं धार्मिक कार्यों के उत्तरदायी होंगे। पाठकों को ज्ञात हो कि हरिद्वारा में समाधि लेने के चालीस दिन बाद यह कार्यक्रम शुक्रवार को चरित्रवन के नाथ बाबा मंदिर में आज संपन्न हुआ।
इस दौरान उनके शिष्य व नाथ संप्रदाय से जुड़े अनेक साधु-संत इस कार्यक्रम में शामिल हुए। विधि विधान के साथ चले अध्यात्मिक कार्यक्रम में नाथ संप्रदाय की मान्यता के अनुरुप नाथ बाबा की यहां भी समाधि बनायी गई है। जहां चरित्रवन के नाथ मंदिर में धूनी जला करती थी। उसी कक्ष में बाबा शष्यों को दीक्षा दिया करते थे।