-वर्चुअल बैठक में सबने एक स्वर में दिखाई एकजुटता
-विरोध स्वरुप बक्सर खबर ने रखा 30 घंटे का ब्लैक आउट
बक्सर खबर। बक्सर पत्रकार संघ के सदस्यों की आवश्यक बैठक रविवार को वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई। साथी पत्रकार उमेश पांडेय के खिलाफ भाजपा नेता द्वारा दर्ज करायी गई प्राथमिकी के खिलाफ सबने एकजुटता प्रकट की। बैठक में शामिल हुए सदस्यों ने अपने सुझाव दिए। इस समस्या से निपटने के लिए आवश्यक पहलुओं पर प्रकाश डाला गया।
जिसमें सभी ने एक स्वर में कहा। खबर को लेकर खफा नेता व उससे जुड़े मंत्री की मंशा भी इससे जग जाहिर हुई है। समस्या और समाधान के अलावा पत्रकारों ने आत्ममंथन भी किया। क्या बेहतर है और पत्रकारों को खबर के दौरान किन बातों पर ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि मौजूदा वक्त में कुछ विकृतियां आ गई हैं।
जिसको लेकर गहन चर्चा हुई। संघ के सदस्यों ने कहा, इस पूरे मामले में पत्रकार को जानबूझ कर निशाना बनाया गया है। अगर ऐसा नहीं था तो संबंधित नेता ने कंपनी को नोटिस भेजा होता, या जिस बैनर ने खबर प्रकाशित कि उसके खिलाफ जाता। लेकिन, यहां इसके विपरीत कार्य हुआ। बैठक सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि हम किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे।
बैठक के दौरान संघ के संरक्षक रामएकबाल ठाकुर, बबलू उपाध्याय, रवि मिश्रा, उमेश पांडेय, मंगलेश तिवारी, संजय उपाध्याय, मुस्ताक हुसैन के अलावा अध्यक्ष व जिला तथा प्रखंड के कई साथी शामिल हुए। प्रवक्ता कपिन्द्र किशोर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।