-अब एक दिन के अंतराल पर खुलेंगी सभी दुकानें
बक्सर खबर। कोविड महामारी की वजह से परेशान व्यवसायियों को राहत मिलेगी। हालांकि सरकार ने लॉकडाउन को अगले सात दिन के लिए बढ़ा दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के माध्यम से बताया कि प्रदेश में 8 जून तक लॉकडाउन प्रभावी रहेगा। व्यवसायिक गतिविधियों को जारी रखने केलिए दो जून से दुकानें खुल सकेंगी।
जिसका समय सुबह छह से दोपहर दो बजे तक का होगा। लेकिन, ज्यादा भीड़ न हो। इसके लिए एक दिन के अंतराल पर दुकान खोलने की अनुमति दी जाएगी। किस जिले में कौन सी दुकान कब खुलेगी। इसका निर्धारण जिलाधिकारी अपने स्तर से करेंगे। उससे आम जन को अवगत करा दिया जाएगा। अन्य सभी नियम पूर्ववत ही आठ जून तक प्रभावी रहेंगे।