-अरियांव गांव के युवकों ने की शिकायत
बक्सर खबर। कृष्णाब्रह्म थाना के अरियांव गांव में लोग सहमे हुए हैं। क्योंकि वार्ड संख्या 6 में बिजली का एक ऐसा खंभा है। जो कभी भी लोगों के लिए समस्या बन सकता है। लोहे का वर्षो पुराना खंभा नीचे से जंग लगने के कारण लगभग टूट चुका है। उपर बंधे तार के सहारे खड़ा है। लेकिन, कब गिरेगा और दुर्घटना का कारण बनेगा कहा नहीं जा सकता। इस गांव के एक पाठक ने हमें यह तस्वीर भेजी है।
उनका कहना है, कई मर्तबा बिजली विभाग के लोगों से इसकी शिकायत की गई है। लेकिन, इसे अभी तक बदला नहीं जा सका है। जबकि यहां हाल के वर्षों में कवर वायर बिछाया गया है। बावजूद इसके खंभे को क्यूं नहीं बदला गया। यह तो बिजली विभाग की जवाब दे सकता है। या उस प्रोजेक्ट को पूरा करने की हरी झंडी देने वाले अधिकारी।





























































































