-डीएम ने जारी किया आदेश, 6 से दोपहर दो बजे का आदेश
-रविवार को रहेगी पूर्ण बंदी, शॉपिंग मॉल नहीं खुलेंगे
बक्सर खबर। दो जून से लॉकडाउन में ढील मिलेगी। इसका आदेश एक दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जारी कर दिया था। उसका अनुपालन करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने भी अपने यहां गाइड लाइन जारी कर दी है। जिसमें दो जून की रोटी का इंतजाम करने वालों को रियायत दी गई है। उसके अनुसार दुकानों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। आवश्यक सेवा से जुड़ी दुकानें प्रतिदिन खुल सकेंगी। जिनका समय सुबह 6 से दोपहर दो बजे का होगा।
कपड़ा, इलेक्ट्रानिक, आभूषण आदि की दुकानें सोम, बुद्ध व शुक्रवार को खुलेंगी। वैसी दुकानें जिनका किसी श्रेणी में नाम नहीं है। वे मंगल, गुरु व शनिवार को खुलेंगी। साथ ही यह निर्देश दिया गया है। आवश्यक सेवा को छोड सभी दुकानें रविवार को बंद रहेंगी। इस दौरान किसी कार्यक्रम की अनुमति नहीं होगी। शॉपिंग माल, जिम, धार्मिक स्थल नहीं खुलेंगे। आपकी जानकारी के लिए पूरी सूची नीचे दी गई है। उसका अवलोकन आप स्वयं कर सकते हैं।