-एसपी ने बताया शेयर मार्केट में लगाया है रुपया, चल रही है जांच
बक्सर खबर। दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के निलंबित मैनेजर रविशंकर को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। करोड़ो रुपये के बैंक फ्रॉड से जुड़े मामले में एसपी नीरज कुमार ने मीडिया को बताया ग्राहकों के खाते से करोड़ो रुपये उसने निकाले हैं। इसकी बात उसने पूछताछ में स्वीकार की है। हालांकि इसमें कुछ और लोग भी शामिल है। जिसकी जांच चल रही है।
बैंक प्रबंधक और उसके सगे-संबंधियों के खाते में कुल 62 लाख रुपये मिले हैं। जिसे बैंक की मदद से फ्रिज करने की कार्रवाई की गई है। उसने बहुत से रुपये शेयर मार्केट में लगाने की बात भी स्वीकार की है। गिरफ्तारी कहां से और कैसे हुई? यह पूछने पर कप्तान ने बताया जिले की पुलिस उसकी तलाश में पटना गई थी। जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। पीसी के दौरान एसपी कार्यालय तक प्रबंधक को लाया गया था। लेकिन, उसे मीडिया के सामने खड़ा नहीं किया गया।