-हर गांव में मौजूद हैं विकास में रोड़ा अटकाने वाले
बक्सर खबर। हर गांव की समस्या है। कहीं नाली नहीं है, कही हैं तो उसे किसी ने जाम कर रखा है। कुछ तो ऐसी हैं जो नाली और गली की जमीन पर कब्जा जमा लेते हैं। मौजूदा शिकायत है ब्रह्मपुर प्रखंड के कुवान टोला की। यहां हाल ही में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना से नाली बनी है। लेकिन, कुछ लोगों ने मिट्टी डाल उसे अपने घर के पास जाम कर दिया है। जिनको इससे समस्या हो रही है। उन लोगों ने बताया यह गांव कैथी पंचायत के अंतर्गत आता है।
हमने वार्ड सदस्य से कहा, उसने मुखिया तक बात पहुंचायी। लेकिन, समस्या का समाधान नहीं हो सका। वार्ड संख्या 11 में ऐसा हो रहा है। परेशान लोगों ने इसकी अर्जी थानाध्यक्ष, सीओ और अन्य अधिकारियों को सौंपी। समस्या यथावत है, उसे सुनने वाला कोई नहीं। ऐसा कहना है ग्रामीणों का, उन्होंने इसके लिए जिम्मेवार लोगों के नाम भी गिनाएं हैं। लेकिन, कहते हैं जब जख्म शरीर के अंदर हो तो दूसरे को क्या दोष देना। हर गांव में ऐसे लोग हैं जो बीमारी के वायरस की तरह समाज को गंदा कर रहे हैं।