-आज वहां से बिहार के लिए प्रस्थान करेंगे पूज्य जीयर स्वामी जी
बक्सर खबर। हरिद्वार में पूज्य त्रिदंण्डी स्वामी जी के आर्शीवाद से तैयार हुए आश्रम में भगवान लक्ष्मी-नारायण की प्रतिमा स्थापित हो गई है। भगवान के विग्रह में आज रविवार को विधिवत पूजा अर्चना के बाद प्राण प्रतिष्ठा कराई गयी। हालांकि इस आश्रम का नाम मायामधुसूदन धाम दिया गया है।
जहां हरिद्वारा में आयोजित कुंभ से पहले ही पूज्य जीयर स्वामी जी का आगमन हुआ था। भगवान के ध्यान में लगे स्वामी जी के संकल्प को पूरा करते हुए नारायण ने वहां अपना अंश विद्वमान करा दिया है। आज गंगा दशहरा के मौके पर वहां विशेष पूजा अर्चना होगी। इसके उपरांत स्वामी जी बिहार के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। 21 को पटना दीघा, 23-24 को आरा एवं 24 को बक्सर के रास्ते चातुर्मास के लिए स्वामी जी चंदौली जिला, यूपी पहुंचेंगे। जहां 25 जून से चातुर्मास व्रत प्रारंभ होगा।