21 से शुरू होगा टीकाकरण का महा अभियान

0
419

-18 वर्ष के युवा भी लगवा कसते हैं बगैर रजिस्ट्रेशन के वैक्सीन
बक्सर खबर। जिले में 21 जून से कोविड वैक्सीनेशन का महा अभियान प्रारंभ होगा। प्रशासन ने सूचना दी है, सभी अस्पतालों में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। यह कार्य लगातार दो दिनों तक चलेगा। ऐसा नहीं है कि युवाओं की वैक्सीन लगने के कारण पंचायतवार चलने वाला अभियान बाधित होगा। जिन पंचायतों की सूची पूर्व से जारी है। वहां भी टीके लगाए जाएंगे। यहां हम शहर के कुछ केन्द्रों के नाम दे रहे हैं। वैसे केन्द्रों की बहुत बड़ी सूची है।

जिसे पढ़ पाना आसान नहीं। वैसे सदर अस्पताल, पुराना सदर अस्पताल, बक्सर प्रखंड कार्यालय के अस्पताल, एलबीटी कालेज चीनी मिल, बिजली विभाग कार्यालय चरित्रवन, श्रीचन्द्र मंदिर ठठेरी बाजार, विश्वामित्र होटल गोलंबर, रेडक्रास भवन पुराना बस स्टैंड आदि जगहों पर युवाओं को टीके लगेंगे। सूचना के अनुसार जिले में 12 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। इसमें से दो लाख लोगों को अब तक कोविड का टीका लग चुका है। 40 हजार लोगों को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here