-डीएम ने किया निरीक्षण, जल्द चालू करने की हुई मंत्रणा
बक्सर खबर। सदर अस्पताल बक्सर में ऑक्सीन प्लांट का संयत्र पहुंच चुका है। जहां उसे लगाया जाना है। उस स्थान पर मशीन रख दी गई है। रविवार को इसका निरीक्षण करने डीएम अमन समीर पहुंचे। उन्होंने सभी उपकरणों के बारे में जाना और जल्द से जल्द मशीन को चालू करने संबंधी चर्चा की।
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि यह छोटा ऑक्सीन प्लांट है। यह जिला स्वास्थ्य समिति को एसजेवीएन कंपनी द्वारा प्रदत किया गया है। इससे दूनी क्षमता का ऑक्सीजन प्लांट डुमरांव में लगाया जाना है। जो पीएम केयर फंड से जिले को मिला है। अगर दोनों संयत्र चालू हो गए तो लगभग डेढ़ सौ मरीज डुमरांव और बक्सर में ऑक्सीन की सुविधा प्राप्त कर सकेंगे।