-29 जून से प्रारंभ हो रहा है जिले में कोविड जांच का अभियान
बक्सर खबर। 29 जून से जिले में कोविड जांच का अभियान शुरू होने वाला है। जो व्यक्ति बगैर मास्क के घूमते मिलेंगे। प्राथमिकता के आधार पर उनकी जांच होगी। इस बात की चर्चा सोमवार को जिलाधिकारी द्वारा आयोजित समन्वय बैठक में हुई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पूरे बिहार में यह अभियान शुरू किया जा रहा है।
अपने जिले में प्रतिदिन 5000 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है। जो पूरे जिले में एक साथ शुरू होगा। जैसा की कुछ राज्यों से पुन: संक्रमित मिलने की सूचना आ रही है। उसको देखते हुए संभवत: राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है। इस लिए सभी की चाहिए कि बाहर निकलते समय कोविड गॉइडलॉइन का अनुपालन करे। सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग तो नितांत आवश्यक है।