तीन अगस्त से शुरू होगी पंचायत चुनाव की तैयारी

0
644

-जिलाधिकारी की बैठक में पंचायत पदाधिकारी ने दी जानकारी
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव की तैयारी अगस्त महीने में शुरू हो जाएगी। सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित समन्वय की बैठक में यह बात खुलकर सामने आयी। सभी विभाग पूर्ण उपस्थिति से खुलेंगे। इसका आदेश पहले ही गृह विभाग ने जारी कर रखा है। बैठक में अधिकारियों ने बताया कि कोविड के कारण बिहार में पंचायत चुनाव नहीं हो सके हैं। लेकिन, अगस्त से विभागीय तैयारी प्रारंभ हो जाएगी।

मसलन पंचायतवार मतदाता सूची का विखंडन, जरुरी आंकड़ों का संग्रह, आवश्यक संसाधनों एवं वार्ड स्तर पर बनाए जाने वाले बूथों का चयन, आरक्षण रोस्टर का निर्धारण आदि। पंचायत पदाधिकारी ने बताया इसके अलावा इस बार कुछ पंचायतों का विलय नगर परिषद क्षेत्र में हुआ है। उसको लेकर भी आवश्यक कार्य होने हैं। वैसे जिले में कुल 11 सौ गांव हैं। जिनमें 2085 से अधिक बूथों पर मतदान होता है। लेकिन, पंचायत परिसीमन के बाद इनकी संख्या घट-बढ़ सकती है। हालांकि चुनाव कब होंगे। इसके बारे में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here