-चौदह चक्के वाले वाहन देख आया परिवहन विभाग को चक्कर
बक्सर खबर। ट्रकों पर बालू की ओवर लोडिंग का खेल जारी है। इस तरह की शिकायत सामने आए दिन आती रहती है। दो दिन पहले जिलाधिकारी द्वारा दी गई चेतावनी के बाद बुधवार को परिवहन विभाग सक्रिय हुआ। इस दौरान 13 वाहन विभिन्न जगहों पर पकड़े गए। जिनसे बतौर जुर्माना 4 लाख रुपये वसूला गया।
इतना ही नहीं राजपुर थाना की सीमा में लगे बैरियर के पास चौदह व उससे अधिक पहिए वाले ट्रक भी पकड़े गए। जिनके उपर बालू की ढुलाई राज्य में प्रतिबंधित है। हालांकि इन दिनों परिवहन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायतें आए दिन मीडिया में आ रही है। जिसके कारण हुई किरकिरी को देखते हुए परिवहन विभाग भाग- दौड़ करने में जुट गया है। साथ ही खनन विभाग की लापरवाही भी सामने उजागर हुई है।