-पूरा गिरोह दूसरे जिले का, पुलिस ने निपटा दिए चौदह मामले
बक्सर खबर। चोरों का ऐसा गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। जो स्कार्पियो से घूम कर चोरी करता था। इस गिरोह के कुल आठ सदस्यों को दबोचा गया है। जिनके पास से चोरी के गहनों के अलावा दो स्कार्पियो व नौ फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से औद्योगिक इलाके समेत आस-पास के क्षेत्रों में चोरी की वारदात बढ़ गई थी। नगर, औद्योगिक और मुफस्सिल थाने को इस काम में लगाया गया। साथ ही तकनीकि सेल उनकी मदद कर रहा था।
सफलता हाथ लगी और पूरा गिरोह दबोच लिया गया। जो आठ लोग पकड़े गए हैं। वे सभी आरा जिला के रहने वाले हैं। इनके नाम रुपेश कुमार उर्फ पिंटू, पिता विनोद प्रसाद, ग्राम धरहरा, मनजी कुमार गुप्ता उर्फ मंटू पुत्र रमेश प्रसाद, जज बाजार, रवि कुमार गुप्ता पुत्र गेपाल प्रसाद, राजा बाजार, सभी थाना बिहियां। मुन्ना कुमार यादव पुत्र तुलसी सिंह, नावाडिह थाना शाहपुर, दीपक कुमार गुप्ता उर्फ ललु, पुत्र शिवानंद प्रसाद गुप्ता व अंकित राज पुत्र विजेन्द्र प्रसाद दोनों आदर्श बाजार कालोनी, थाना बिहियां। सद्दाम हाशमी पुत्र आबिद हाशमी राजा बाजार, थाना बहियां एवं मुकेश कुमार पुत्र विपल यादव ग्राम कुकुरहा, थाना अगियांव, (सभी जिला आरा) शामिल हैं।
पुलिस ने इनके पास से सोने के दो कंगन, झुमका, चांदी की पांच पान व सुपारी, पायल, तीन सिकड़ी, एक हार समेत कुल 4630 रुपये भी बरामद किए हैं। बकौल कप्तान इन लोगों ने औद्योगिक इलाके में पांच, मुफस्सिल थाने में सात एवं नगर थाने में 4 चोरियां की हैं। पूछताछ के दौरान कुल चौदह मामलों में इनकी संलिप्तता का पता चला है। पुलिस को सफलता दिलाने में नगर अंचल के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, नगर थाना के दिनेश मलाकार, औद्योगिक के मुकेश, मुफस्सिल के अमित कुमार आदि शामिल रहे।