-सड़क निर्माण योजना की राशि में सामने आई है अनियमितता
बक्सर खबर। चक्की प्रखण्ड के चक्की पंचायत के वार्ड संख्या 20 के सदस्य राजकुमार साह एवं वार्डसचिव चितरंजन यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गई है। मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत सड़क निर्माण की राशि का गबन करने का आरोप है। पंचायत सचिव ज्वाला प्रसाद ने चक्की ओपी में इन दोनों के खिलाफ आवेदन दिया है। चौकी प्रभारी ज्ञान प्रकाश ने बताया की पंचायत सचिव का आवेदन मिला है।
जांच शुरू हो गई है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार किया जाएगा। वही बीडीओ शिल्पी वैध ने बताया कि चक्की पंचायत के विशेश्वरडेरा में फरवरी माह में मुख्य मार्ग से दलित बस्ती तक जाने के लिए सात निश्चय योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य वार्ड क्रियावन्यवन समिति और वार्ड सचिव के द्वारा करवाया गया था। जिसमें बिना सड़क का निर्माण कराए फर्जी तरीको से राशि का निकासी कर लिया गया था। जांच के दौरान मामला सामने आया है। तो विभागीय स्तर से कार्रवाई प्रारंभ की गई है।