-दावत से भी रही दूरी, लोगों ने बरती सावधानी
बक्सर खबर। कोविड के मौजूदा खतरे को देखते बकरीद मनाने वालों ने बड़ी ही सावधानी के साथ बुधवार को नमाज अदा की। प्रशासन के निर्देश को ध्यान में रखते हुए ज्यादातर लोगों ने अपने घरों में ही नमाज अदा की। त्योहार को लेकर लोगों में उत्साह था। लेकिन, सड़कों और ईदगाहों में भीड़-भाड़ नहीं दिखी। पिछली बार की तरह इस बार भी कोविड के खौफ ने लोगों को परेशान किया। बक्सर और डुमरांव दोनों शहरों में सड़के सूनी रहीं।
बावजूद इसके प्रशासन की चौकसी हर जगह देखी गई। लेकिन, उसे किसी से हुज्जत नहीं करनी पड़ी। क्योंकि लोग पहले से ही कोविड को लेकर काफी सजग दिखे। इसकी एक वजह और रही। तीसरी लहर की चर्चा ने सबको सजग कर रखा है। दावतों का दौर भी संयमित रहा। एक दूसरे से जुड़े पारिवारिक लोगों के बीच ही पूरा आयोजन संपन्न हुआ। बाहरी मेहमानों से लोगों ने दूरी बनाए रखी।