-डीएम व एसपी ने किया दौरा, दिए आवश्यक निर्देश
-शहर के सभी मंदिरों समेत घाटों पर पुलिस तैनात
बक्सर खबर। सावन में कांवर यात्रा नहीं होगी। प्रशासन ने इसके लिए निर्देश जारी किया है। क्योंकि गृह विभाग ने कोविड के संभावित खतरे को देखते हुए पूर्व से गाइडलॉइन जारी कर रखी है। आदेश का अनुपालन सख्ती से हो। यह देखने के लिए रविवार को सावन के पहले दिन डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह स्वयं ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर ब्रह्मपुर पहुंचे। मंदिर के बाहर जिला प्रशासन का बैनर लगा दिया है।
इस बाबत डीएम ने बताया कि सभी को गृह विभाग के निर्देशों का पालन करना चाहिए। लोग घरों में पूजा करें। सभी घाट और मंदिर बंद रखने का आदेश पूर्व से दिया गया है। वहीं एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सभी प्रमुख घाटों और मंदिरों पर फोर्स की तैनाती की गई है। सबसे अच्छा यही होगा। लोग अनावश्यक घरों से बाहर न निकले। अन्यथा जन सामान्य को भी परेशानी होगी। वहीं सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने बातचीत में कहा कि नाथ मंदिर, रामेश्वर मंदिर, सोमेश्वर नाथ मंदिर, गौरी शंकर मंदिर समेत सभी प्रमुख जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस फोर्स तैनात की गई है।