-जिले में 41 दुकानदारों को मिला बालू बेचने का लाइसेंस
बक्सर खबर। जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में बुधवार को खनन विभाग की महत्वपूर्ण बैठक समाहरणालय में संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने कहा खनन के मामले में बिहार सरकार बहुत गंभीर है। अवैध बालू खनन में किसी भी पदाधिकारी/कर्मी की संलिप्पता होने पर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। बैठक में बताया गया कि खनन अनुमति के लिए 09 स्थलों को चिहिन्त किया गया है। देवल पुल पर लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे को लाइव कराने का निर्देश दिया गया। डीएम ने बताया खनन विभाग के द्वारा 41 जगहों पर खुदरा बालू बेचने हेतु लाइसेंस जारी किया गया है।
जिले में एक सप्ताह तक संयुक्त रूप से अवैध बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। बैठक में रात्रि गश्ती पर भी जोर दिया गया। बैठक में अंचलाधिकारी को रात में भ्रमण करने का भी निर्देश दिया गया। प्रतिदिन उसका प्रतिवेदन भी देना होगा। बैठक में पुलिस कप्तान नीरज कुमार सिंह व अन्य पुलिस पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अलावा अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, खान निरीक्षक पदाधिकारी बक्सर, विशेष कार्य पदाधिकारी-सह-गोपनीय शाखा बक्सर, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव, संबंधित अंचलाधिकारी, संबंधित थाना प्रभारी उपस्थित थे।