-कोरानसराय की पुलिस ने चलाया अभियान
बक्सर खबर। जिले के कोरानसराय थाने की पुलिस ने थानाध्यक्ष जुनैद आलम की अगुवाई में अच्छी पहल की। कोरानसराय के दलित बस्ती में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। थानाध्यक्ष ने लोगों को एकत्र किया और उनसे हाथ उठवा कर शराब न बनाने की शपथ दिलाई। इस मौके पर जिला प्रशासन ने उनका सहयोग किया। लोगों ने हाथ उठाकर शपथ ली कि अवैध शराब न तो पिएंगे और न ही बिकने देंगे।
आपको बताते चलें कि दलित बस्ती में अवैध शराब का धंधा कई वर्षों से चला आ रहा है। पुलिस द्वारा कई बार छापेमारी की जाती है। अवैध शराब की भठ्ठी को नष्ट किया जाता है। बावजूद इसके यह धंधा नहीं रुक रहा था। जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा यह पहल की गई जिसकी चर्चा इलाके में जोरों पर है। दलित बस्ती के लोगों ने नशा बंदी का समर्थन किया और शिकायत कि उत्पाद विभाग द्वारा फर्जी मुकदमें लिखे जाना बंद कराया जाय। पुलिस ने आश्वस्त किया कि किसी के खिलाफ मुकदमा नहीं होगा। लेकिन, आप सभी को यह आश्वासन देना होगा। ऐसा इस बस्ती में पुन: नहीं होगा। लोगों ने इस पर सहमती जताई।