सीबीएसई परिणाम के विरोध में सड़क पर उतरे छात्र

0
823

-एसडीओ को सौंपा ज्ञापन, लगा भ्रष्टाचार का आरोप
बक्सर खबर। सीबीएसई की परीक्षा में अधिकांश छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। बावजूद इसके उन्हें अच्छे नंबर नहीं मिले हैं। जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो गया है। इसके विरोध में शुक्रवार को छात्रों ने स्टेशन रोड में कटहिया पुल के समीप प्ररदर्शन किया। आक्रोशित छात्रों ने कुछ देर के लिए स्टेशन रोड को जाम कर दिया। उनके हाथों पर बैनर-पोस्टर थे।

नारेबाजी कर रहे छात्रों को मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने समझाया। वहां से वे अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। एसडीओ को अपना ज्ञापन सौंपा। बातचीत के क्रम में उन्होंने बताया बहुत से छात्रों से रुपये की मांग हुई थी। जिन्होंने दिया उन्हें अच्छे अंक मिले। जो नहीं दे सकते, उनके साथ भेदभाव किया गया। विरोध प्रदर्शन में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र शामिल हुए। ऐसा उन छात्रों के साथ विशेष तौर पर हुआ है जो स्कूल मान्यता प्राप्त नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here