-जिले के बड़े गांव में से हैं एक, बावजूद इसके सुविधाओं की हो रही अनदेखी
बक्सर खबर। स्वास्थ्य सुविधाएं मुकम्मल हो इसको लेकर जनता जागरूक हो रही है। रविवार को सिमरी प्रखंड के डुमरी गांव में इस विषय को लेकर युवाओं ने नारेबाजी की। स्थानीय लोगों ने कहा 10 को से हमारे गांव का उप स्वास्थ्य केंद्र खंडार बना हुआ है। डुमरी सिमरी प्रखंड का दूसरा सबसे बड़ा गांव है। बावजूद इसके यहां के बंद पड़े अस्पताल की कोई सुध नहीं ले रहा।
विकास के दावे करने वाले जनप्रतिनिधि आते हैं और जाते हैं। लेकिन कुछ भी ऐसा ठोस काम नहीं करते जिससे जनता को लाभ मिले। हमारे गांव में वैक्सिनेशन भी नहीं हो रहा। जिला प्रशासन एवं सरकार को चाहिए कि लोगों की सुविधा के लिए इस गांव में भी मेगा कैंप का आयोजन हो। जिससे गांव के प्रत्येक नागरिकों को वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो सके। अस्पताल के लिए रविवार को बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से हेमंत कुमार, रमेश कुंवर, शशीकांत कुमार, शांति प्रकाश पांडेय ने की। बैठक में अरुण कुमार, विजय शंकर कुमार, चंदन कुमार, संतोष कुमार, जितेश यादव एवं अनेक ग्रामीण युवा शामिल हुए।