पानी की निकासी को लेकर पसहरा में हंगामा

1
399

-मौके पर पहुंची इटाढ़ी पुलिस ने निकाला अस्थायी समाधान
बक्सर खबर। इटाढ़ी थाना के पसहरा गांव में मंगलवार की सुबह हंगामा खड़ा हो गया। गांव के वार्ड संख्या एक में जल जमाव के कारण कई घरों में पानी प्रवेश कर गया। ग्रामीणों ने इसको लेकर काफी हंगामा किया। क्योंकि नहर किनारे बने करहा को कुछ लोगों ने अपने फायदे के लिए पाट दिया है। कुछ ने निर्माण भी कर दिया है।

विवाद की सूचना मिलने पर इटाढ़ी थाने की पुलिस वहां पहुंची और तत्काल पानी की निकासी के लिए अस्थायी समाधान कराया। तब जाकर लोग शांत हुए। थानाध्यक्ष राजेश मलाकार के अनुसार फिलहाल विवाद शांत है। बारिश के जमा पानी को निकालने के लिए रास्ता बना दिया गया है। ग्रामीण सूत्रों के अनुसार इस करहे पर अतिक्रमण है। इसी वजह से यह स्थिति पैदा हुई है। यह गांव नारायणपुर पंचायत के अंतर्गत आता है। पंचायत के मुखिया ने तो यहां अतिक्रमण के साथ उस जगह पर पक्का निर्माण करा लिया है।

1 COMMENT

  1. कौन पागल बोल रहा है की पानी निकलने का समाधान हो गया है । बस कहा गया है की हो जाएगा जो की अभी तक नही किया गया ।थोड़ा अच्छा से रिसर्च कर के ही सही न्यूज दीजिए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here