-भाजपा युवा मोर्चा में कार्यक्रम में आए थे शामिल होने
बक्सर खबर। बिहार के श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि बक्सर में जल्द ही मेगा स्किल सेंटर खोला जाएगा। जिसमें पढऩे वाले छात्रों को वहीं से नौकरी मिल जाया करेगी। जिन छात्रों का दाखिला आई टी आई, पॉलिटेक्निक में नहीं होगा। उन्हें यहां रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। इसके अलावा पूरे प्रदेश में 60 आई टी आई संस्थानों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रुप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए टाटा समूह से समझौता हुआ है।
रोजगार से जुड़े सवाल पूछे जाने पर यह बातें सोमवार को उन्होंने डुमरांव में कहीं। वे भाजपा युवा मोर्चा के जिला सम्मेलन में शामिल होने यहां आए थे। उन्होंने कहा हमारी सरकार रोजगार की इच्छा रखने वाले युवाओं को उद्यमी योजना के तहत पांच लाख रुपये का लोन दिया जा रहा है। भाजयुमों के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा।
युवा मोर्चा के कार्यकर्ता भविष्य की भाजपा के नेता हैं। आप ही पार्टी की नयी टीम हैं। उत्साह से काम करें और सरकार की योजनाओं को आम जन पहुंचाएं। बैठक में ब्रजेश कुमार सिंह प्रदेश अध्यक्ष भायुमों भी उपस्थित रहे। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रियरंजन चौबे ने की। जिलाध्यक्ष माधुरी कुंवर, प्रदीप दुबे, विन्ध्याचल राय, सोनू कुमार समेत जिले भर के नेता व पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।