-एसपी ने कहा जमीन के धंधे में शामिल सफेदपोश भी दे रहे संरक्षण
बक्सर खबर। जिले के व्यवसायियों से जेल मेेें बंद अपराधी संदीप यादव रंगदारी मांग रहा है। इसके लिए वह व्हाट्सएप काल का प्रयोग कर रहा है। पुलिस ने इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं दूसरी तरफ इस गिरोह के दो सदस्यों को बुधवार के दिन चौसा से गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एक देसी तमंचा व चार जिंदा कारतूस बरामद हुए है।
गुरुवार को पीसी के दौरान एसपी नीरज कुमार ने बताया कि इनके नाम रामबाबू पुत्र स्व. रामाशंकर सिंह, ग्राम चौसा, थाना मुफस्सिल व शमशाद आलम, निवासी खलासी मुहल्ला, थाना बक्सर नगर है। बकौल एसपी संदीप उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जेल में बंद है। उसने फोन पर नालबंद टोली के कपड़ा व्यवसायी कमलेश यादव से रंगदारी मांगी थी। लेकिन, जब उसने रुपये देने में आनाकानी की तो उसके धमकाने की नियत से यह दोनों योजना बना रहे थे।
इसी बीच पुलिस ने गुप्त सूचना पर उन्हें चौसा से दबोच लिया। इनके पास से संदीप का नंबर भी मिला है। जिसका इस्तेमाल वह कर रहा है। एसपी ने कहा कि ऐसे साक्ष्य मिले हैं। जिससे यह ज्ञात हुआ है कि कुछ सफेदपोश लोग जो जमीन के धंधे में शामिल हैं। वह संदीप को परोक्ष रुप से संरक्षण दे रहे हैं। पुलिस उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी। वहीं ग्रामीण सूत्रों ने बताया संदीप का गांव में घर बन रहा है। साथ ही उसके परिवार के सदस्य पंचायत चुनाव लडऩे की योजना बना रहे हैं। इसी लिए वे रंगदारी मांग कर रकम जुटाना चाहता है।