-15 दिनों तक चलेगा राज्यव्यापी कार्यक्रम
बक्सर खबर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के प्रांगण में बुधवार को सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई। 15 सितम्बर तक चलने वाले राज्यव्यापी सदस्यता अभियान का विधिवत शुभारंभ किया गया। राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक समीर प्रताप सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्रों के बीच उनके समस्याओं के समाधान को लेकर सदैव मुखर तरीके से आवाज़ उठाने वाला देश का अग्रणी छात्र संगठन है।
नगरमंत्री रविरंजन पासवान ने कहा छात्र हितों के लिए शिक्षा बजट बढ़ाने के लिये 2015 का विधान सभा घेराव हो , STET की परीक्षा रद्द कराने का आंदोलन हो विद्यार्थी परिषद अपने आंदोलनो के माध्यम से हमेशा से एक छात्रों के लिये एक सशक्त आवाज़ बन कर समाज को एक नई दशा-दिशा देने का काम की है।
प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अविनाश पांडेय ने कहा इतना ही नहीं कोरोना काल में हमारे साथियों ने बढ़कर हिस्सेदारी की और वैक्सीनेशन के लिये जरगरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और नेतृत्व नगर सदस्यता प्रभारी रितिक राय और संचालन कॉलेज सदस्यता प्रभारी गोल्डी कुमारी ने किया और मौके पर गजेन्द्र कुमार,आदित्य पाण्डेय,अमित केशरी, आंचल कुमारी ,निकिता कुमारी, निरंजन, अंकुश, उज्जवल,राहुल, शिवम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।