‌‌‌हरेन्द्र को विदा कर कुमार पंकज बने डुमरांव के एसडीओ

0
285

-अनुमंडल व मार्बल हाउस में आयोजित हुआ विदाई समारोह
बक्सर खबर। जिले के दोनों एसडीओ का तबादला हो गया है। सोमवार को डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी हरेन्द्र राम यहां से विदा हो गए। उनके सम्मान में अनुमंडल कार्यालय और मार्बल हाउस में दो कार्यक्रम हुए। यहां के नए अनुमंडल पदाधिकारी कुमार पंकज ने सोमवार को उनसे पदभार ग्रहण किया।

इस मौके पर डुमरांव के अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक व राजनीतिक संगठनों के लोग उपस्थित थे। वहीं दूसरी तरफ नए एसडीओ ने जंगली बाबा शिव मंदिर और डुमरेजनी मंदिर में दर्शन पूजन कर अपने दायित्व को संभाला। विदाई समारोह के दौरान सभी लोगों ने हरेन्द्र राम के कार्यकाल को बेहतर और उन्हें सबका प्रिय पदाधिकारी बताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here