‌‌‌थम गया नामांकन : राजपुर की 19 पंचायतों में कुल 2208 ने भरा पर्चा

0
245

-वार्ड सदस्य के लिए सर्वाधिक 1185 ने भरा पर्चा
-जिला परिषद की तीन सीटों के लिए 38 नामांकन
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड की 19 पंचायतों के पांच पद के लिए कुल 2208 लोगों ने नामांकन किया है। सोमवार को पर्चा दाखिला की अंतिम तिथि थी। प्रशासनिक सूचना के अनुसार 13 सितम्बर को मुखिया पद के लिए 22 महिला समेत 38 लोगों ने पर्चा दाखिल किया। सरपंच पद हेतु 7 महिला समेत कुल 12 ने तथा बीडीसी पद के लिए 13 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 17 ने नामांकन किया।

इसके अलावा ग्राम कचहरी के पंच पद हेतु 79 महिला व 39 पुरुष ने नामांकन किया। वार्ड पद के लिए 50 महिला समेत 86 ने पर्चा दाखिल किया।  इस तरह अंतिम दिन कुल 271 लोगों ने नामांकन किया। जानकारी के लिए बाता दें। 7 सितम्बर से राजपुर में नामांकन शुरू हुआ था। इस बीच एक दिन रविवार होने की वजह से 12 को नामांकन नहीं हुआ। प्रखंड निवार्ची पदाधिकारी इंदु बाला के अनुसार अब तक मुखिया पद हेतु 208, सरपंच पद हेतु 114, बीडीसी के लिए 187, पंच पद के लिए 514 एवं वार्ड सदस्य हेतु सर्वाधिक 1185 लोगों ने नामांकन किया है।

जिला परिषद की तीन सीटों के लिए 38 नामांकन
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड में जिला परिषद की तीन सीटें हैं। उनके लिए पिछले सात दिनों के दौरान कुल 38 लोगों ने नामांकन किया है। आज सोमवार को भी राजपुर पश्चिमी सीट से उषा देवी ने नामांकन किया। वैसे तीन नंबर सीट से 5, दो नंबर सीट से 22 एवं चार नंबर सीट से 11 लोगों ने नामांकन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here