-आवारा पशुओं को लेकर जतायी गई चिंता
बक्सर खबर । डुमरांव नगर परिषद बोर्ड की मंगलवार को बैठक हुई। जिसमें 17 प्रस्तावों पर चर्चा हुई। लेकिन, प्रस्तावों से पहले उप मुख्य पार्षद की कुर्सी को लेकर विवाद हो गया। क्योंकि पिछले दिनों वे विश्वास मत खो चुके हैं। विवाद शांत हुआ तो संसाधनों की खरीद, नगर परिषद की सफाई, कूड़ा प्रबंधन एवं शहर में सूचना बोर्ड लगाए जाने पर विशेष चर्चा हुई।
इसके साथ सदस्यों ने बताया शहर में आवारा पशुओं की संख्या बढ़ गई है। बंदर भी लोगों को परेशान कर रहे हैं। इसका ठोस इंतजाम होना चाहिए। इस दौरान बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद भागमनी देवी और संचालन कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया। पूरी बैठक के दौरान हंगामा होता रहा।