मतदान से पूर्व शांति भंग करने वाले जाएंगे जेल

0
163

-डीएम-एसपी ने पहुंचे राजपुर, वज्रगृह का किया निरीक्षण
बक्सर खबर। 29 सितम्बर को राजपुर प्रखंड की 19 पंचायतों के लिए मतदान होना है। जिसकी उल्टी गिनती चल रही है। गुरुवार को इसकी जानकारी लेने के लिए डीएम अमन समीर व एसपी नीरज कुमार सिंह राजपुर पहुंचे। वहां के हाई स्कूल भवन में इसके लिए वज्रगृह बनाया गया है।

जिसका जायजा इन दोनों अधिकारियों ने लिया। पांच दिन ही मतदान में शेष हैं। इस वजह से तैयारी में कहीं चूक न रहे। इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। जिलाधिकारी के आगमन के दौरान राजपुर में सभी अधिकारी वहां मौजूद रहे। लेकिन, सबकी सांसे अटकी रहीं। राजपुर जिले का ऐसा प्रखंड हैं। जहां सबसे पहले चुनाव होना है। इस वजह से तैयारियों को लेकर काफी कसरत करनी पड़ रही है।

– अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते डीएम अमन समीर

हालांकि मतदान के उपरांत ईवीएम को राजपुर हाई स्कूल में रखने की व्यवस्था है। मतगणना के दिन उन्हें सुरक्षित तरीके से मुख्यालय लाया जाएगा। जहां बाजार समिति परिसर में मतगणना होनी है। वहीं एसपी नीरज सिंह ने सबको आवश्यक निर्देश दिए। सूचना के अनुसार मतदान से पूर्व उन सभी लोगों को जेल के अंदर पहुंचा जा सकता है। जिनका रिकार्ड मतदान से पूर्व विवाद पैदा करने वालों में शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here