-शराब की अफवाह पर पहुंचा प्रशासन, कुछ कहने से गांव वालों का इनकार
बक्सर खबर। राजपुर थाना के हकारपुर गांव में शनिवार की रात पांच लोग एक साथ बैठकर पार्टी कर रहे थे। लेकिन, जब वे वहां अपने घरों को लौटे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। रात के वक्त ही उनमें से एक की मौत हो गई। जबकि अन्य चार को उपचार के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। रविवार की सुबह यह खबर आग की तरह इलाके में फैली। कुछ लोग यह कहते सुने गए जहरीली शराब के कारण ऐसा हुआ है। लेकिन, मौके पर पहुंची मीडिया और प्रशासन के समक्ष किसी ने शराब पीने की बात स्वीकार नहीं की।
मृतक रामप्रवेश चौधरी (50) के घर वालों ने तो सीधे बात करने से मना कर दिया। जो चार लोग बीमार हैं। उनका उपचार पड़ोसी जिले कैमूर के नुआंव में चल रहा है। उनका हाल जानने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की टीम वहां गई हैं। पूछने पर कुछ लोगों ने कहा, बीती रात एक दवा का इस्तेमाल इन लोगों ने किया था। संभवत: उसकी वजह से यह सभी बीमार पड़े हैं। सूचना मिलने के बाद सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्रा, एसडीपीओ गोरख राम, व राजपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची। हालांकि जहां से दवा लेने की बात कही जा रही है।
वह दुकान दोपहर तक नहीं खुली थी। वहां पुलिस की एक टुकड़ी तैनात कर दी गई है। ताकी दुकानदार से पूछताछ की जा सके। राजपुर पुलिस ने पूछने पर कहा, इतना सबकुछ होने के बाद भी किसी ने प्रशासन को सूचना दी। मीडिया में आ रही खबरों को देखते हुए मौके पर टीम पहुंची है। बीमार लोगों के नाम भूषण राम, मनोज राम, बहादुर राम व मुनीम राम बताया जा रहा है। जिसमें से एक की हालत बहुत गंभीर है। अगर इनकी हालत नहीं सुधरी तो मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।