किसी तरह की गड़बड़ी हो तो कंट्रोल रुम को दे सूचना

0
110

-जिला मुख्यालय में दर्ज होगी हर शिकायत
बक्सर खबर। पंचायत चुनाव शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसके लिए तमाम इंतजाम किए गए हैं। जिला प्रशासन ने किसी भी तरह की गड़बड़ी पर नजर रखने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है। जो समाहरणालय में काम करेगा। यहां चौबीस घंटे कर्मी तैनात रहेंगे। उनके पास एक पंजी होगी। जिस पर फोन करने वाले की शिकायत और उसका पूरा ब्योरा दर्ज किया जाएगा। अगर परेशानी गंभीर रही तो तुरंत इकसी सूचना वरीय अधिकारियों को दी जाएगी।

इसके अलावा कंट्रोल रूम के सफल संचालन के लिए दो पदाधिकारियों की तैनाती की गई हैं। तरणी कुमारी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (आईसीडीएस) एवं पूनम कुमारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग को यहां की देखरेख करनी है। लोगों को असुविधा न हो। इसके लिए एक साथ पांच नंबर जारी किए गए हैं। 06183-299941, 06183-299942, 06183-223333, 06183-299943, 06183-299946 , यह लैंड लाइन नंबर हैं। अगर मतदान के दौरान आपको कोई शिकायत करनी हैं तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here