‌‌‌सुबह आठ बजे से होगी राजपुर प्रखंड की मतगणना

0
628

-2107 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
बक्सर खबर। राजपुर प्रखंड के 19 पंचायतों के लिए 29 सितम्बर को मतदान हुआ था। जिसकी मतगणना 1 अक्टूबर को होगी। इसके लिए बाजार समिति में मतगणना कक्ष बनाया गया है। इसके लिए पांच अलग-अलग कक्ष बनाए गए हैं। सदर एसडीओ धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि सुबह 8 बजे से शुरू हो जाएगी। दोपहर बाद परिणाम आने शुरू हो जाएंगे। अपराह्न चार बजे तक गिनती का काम पूरा हो जाएगा।

यहां 577 पदों के लिए कुल 2107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। जिनके किस्मत का पिटारा अक्टूबर की पहली तारीख को खुल जाएगा। पदवार उम्मीदवारों की चर्चा करें तो मुखिया के लिए 184, सरपंच के लिए 111, बीडीसी के लिए 182, वार्ड सदस्य के 1157 और पंच पद के लिए 439 तथा जिला परिषद की तीन सीटों के लिए 34 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को हो जाएगा।

मुखिया का रिजल्ट एक घंटे में, पंच सरपंच में होगी देरी
बक्सर खबर। इस बार पंचायत चुनाव में चार पदों का चुनाव ईवीएम से कराया गया है। पंच और सरपंच पद का चुनाव बैलट पेपर के द्वारा कराया गया है ।मुखिया ,बीसीसी ,वार्ड सदस्य और जिला परिषद का रिजल्ट एक घंटे के अंदर आने लगेगा। क्योंकि इन पदों का चुनाव ईवीएम से कराया गया है। जिसकी वजह से परिणाम गिनती शुरू होने के साथ ही आने लगेंगे। हालांकि पंच व सरपंच पद के मतपत्रों की भी गिनती साथ- साथ शुरू हो जाएगी। दोपहर से इन पदों के भी रुझान व नतीजे आने लगेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here