-200 बूथों पर एक लाख 9 हजार मतदाता डाल सकेंगे वोट
-डीएम-एसपी ने की समीक्षा बैठक
-बूथों पर पड़ेगा कोविड का टीका
बक्सर खबर। आठ अक्टूबर को डुमरांव प्रखंड की 14 पंचायतों के लिए चुनाव होगा। इसके लिए प्रखंड झेत्र में कुल 200 बूथ बनाए गए हैं। जिन पर 1 लाख 9 हजार 220 मतदाता वोट डाल सकेंगे। यहां की चुनावी तैयारी अंतिम चरण में है। जिसका जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम अमन समीर, एसपी नीरज कुमार सिंह आदि डुमरांव पहुंचे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया हर बूथ पर हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध रहे। जहां बारिश के कारण रास्ता खराब हुआ है। वहां पथ निर्माण विभाग आवश्यक कदम उठाए। डुमरांव के बीडीओ ने अपनी कार्ययोजना बताते हुए कहा ईवीएम की कमीशनिंग का काम 5 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। डीके कालेज परिसर से ईवीएम व मतपेटियों का वितरण होगा। डीएम ने कहा सरपंच व पंच की पेटियों को अलग-अलग रंग से दर्शाया जाय। साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया।
सभी बूथों पर कोविड वैक्सीन लगाने का इंतजाम हो। जिससे मतदान करने के लिए आने वाले लोगों को वैक्सीन लगाई जा सके। एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा। चुनाव के दिन बॉडर सील रहेगा। 72 बाइक सवार दल रहेगा। जो लगातार भ्रमण करेगा। वैसे लोग जिन्हें बॉडडाउन कराया गया है। उनके खिलाफ उचित कार्रवाई हो। साथ ही मतदान पूर्ण होने तक कोई भी अधिकारी, पदाधिकारी अपने क्षेत्र से नहीं हटेंगे। बैठक में डीडीसी, डुमरांव के एसडीओ, एसडीपीओ व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।