-विरोध देख नप ने लगायी वसूली पर तत्काल रोक
बक्सर खबर। डुमरांव नगर परिषद के सामने गुरूवार को ऑटो चालकों ने हंगामा खड़ा कर दिया। उन्होंने डुमरांव-बिक्रमगंज मार्ग को नगर परिषद कार्यालय के समक्ष जाम कर दिया। वे नगर परिषद द्वारा वसूले जा रहे टोल का विरोध कर रहे थे। उनका कहना, हमें नगर परिषद द्वारा कोई सुविधा नहीं दी जाती। न तो शहर में ऑटो स्टैंड हैं न हमारे लिए कहीं शौचालय की व्यवस्था। बावजूद इसके प्रति ऑटो दस रुपये वसूले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही डुमरांव थाने की पुलिस वहां पहुंची और ऐसा करने वालों को मुख्य सड़क से हटा दिया।
क्योंकि शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड में पंचायत चुनाव होना है। पोलिंग पार्टियां वहां से रवाना हो रही थी। सड़क जाम से व्यवधान पैदा हो गया। जिसको देखते हुए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। वहीं ऑटो चालकों के प्रदर्शन को देखते हुए नगर परिषद ने यह घोषणा कर दी कि सैरात की वसूली नहीं होगी। तब जाकर हंगामा समाप्त हुआ। वहीं दूसरी तरफ कुछ ऑटो चालकों का कहना था। हमारे साथ वसूली करने वालों ने मारपीट की है। उनके खिलाफ हम थाने में शिकायत दर्ज कराएंगे।