-नया बाजार में इसी थीम पर बना है आकर्षक पंडाल
बक्सर खबर। इस वर्ष पूजा पंडालों में मां दुर्गा महिषासुर के साथ कोरोना का वध करती देखी जा सकती है। शहर के एक नहीं अनेक पंडालों में ऐसी झांकी देखने को मिल रही है। लेकिन, नया बाजार के वार्ड नंबर सात में बना बाल नव दुर्गा पूजा समिति का पंडाल सबको अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। यहां मांता के हाथ में तीन वैक्सीन के डोज हैं। सामने से आ रहे कोरोना नाम के दैत्य को उन्होंने दे मारा है।
इतना ही नहीं डेढ़ वर्ष तक चले इस खौफनाक मंजर की अनेक तस्वीरें यहां एक साथ देखी जा सकती हैं । चिकित्सकों की टीम, पुलिस व सेना के जवान और लोगों की सेवा करते समाजसेवियों की भव्य तस्वीरों से पूरे पंडाल को सजाया गया है। कोरोना का सर काटती जीवंत प्रतिमा विश्वकर्मा इंजीनियरिंग के पंडाल सिंडिकेट में देखने को मिल रही है। ऐसी ही भव्य तस्वीर मां अम्बे दुर्गा पूजा समिति, युवा क्लब औद्योगिक क्षेत्र में भी बनी है।